Heavy Fog In Many Districts Of Haryana|कोहरे में लिपटा हरियाणा,Rohtak में भिड़े कई वाहन,2 की मौत

2022-12-19 1,527

#Haryana #Fog #Weather
हरियाणा में सोमवार को भी घना कोहरा छाया रहा। रोहतक में सोमवार को घने कोहरे में कई वाहन टकरा गए। हादसों में एक बाइक सवार और एक कार सवार की मौत हो गई। सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण वाहनों की स्पीड काफी कम रही।रोहतक के आउटर बाईपास माडोदी चौक पर ट्रक में कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हुई है।

Videos similaires